Get Mystery Box with random crypto!

में तो UPSC/IAS/IPS/RAS की ही तैयारी करूंगा मैंने इसी विषय प | Mgsu Bikaner _ Maharaja Gangasingh University Bikaner

में तो UPSC/IAS/IPS/RAS की ही तैयारी करूंगा

मैंने इसी विषय पर कई विद्यार्थियों को पथभ्रष्ट होते हुए देखा है
अक्सर देखा जाता हैं,कई विद्यार्थी 12वीं पास करते ही एक रट लगा लेते हैं कि मुझे केवल यूपीएससी/स्टेट पीसीएस की ही तैयारी करनी है
बिना मार्गदर्शन और बिना खुद की स्थिति जाने बच्चे इसकी तैयारी करने लग जाते हैं
और कुछ समय बाद वो इसको छोड़ भी देते है
में यह नही कह रहा हूं की यूपीएससी या अन्य परीक्षा क्लियर करना कठिन है या आप क्लियर नही कर सकते हो
आप 101% क्लियर कर सकते हो
लेकिन हमें कुछ चीजें पहले देखनी चाहिए
जैसे की
घर की आर्थिक स्थिति?
अगर कई अटेम्प्ट देने के बाद भी क्लियर ना हुआ तो क्या होगा?
सामाजिक दवाब?
खुद में धैर्य?
पढ़ाई के प्रति खुद की ईमानदारी?
आदि

इस पूरे संदेश का सार यह है की आप साथ साथ दूसरी तैयारी भी करें
जैसे RAS की तैयारी कर रहे हो तो पटवारी,ग्राम विकास अधिकारी,एलडीसी तथा अन्य पेपर भी दीजिए

पहले फ्यूचर को सिक्योर करना जरूरी होता है
बाद में आप किसी की भी तैयारी करों

तैयारी करो तो मन लगा के करो यूपीएससी क्या हर भर्ती में आप का 101% चयन होगा
सलेक्शन लेने वाले इसी ग्रह से होते हैं
बस धैर्य,मेहनत,ईमानदारी रखना

यह संदेश कुछ आंकड़ों के आधार पर बनाए गए मेरे निजी विचार हैं
आपके विचार अलग हो सकते हैं

अंतिम लाइन कोई भी भर्ती छोटी या बड़ी नही होती,समाज में हर पद की रिस्पेक्ट हैं

इस विषय पर आप अपने विचार भी सांझा करें

~ विशाल @Verma23