Get Mystery Box with random crypto!

02 August 2022 Current Affairs हाल ही में पश्चिम बंगाल में | Magazine Books

02 August 2022 Current Affairs



हाल ही में पश्चिम बंगाल में कितने नये जिलों के गठन का एलान किया गया?

Ans. सात - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में राज्य में सात और नए जिले बनाने की घोषणा की.

पश्चिम बंगाल नए जिले मिलाकर कुल कितने जिले कर दिए गए है?
Ans. 30 - सुश्री बनर्जी ने कहा,“पहले बंगाल में 23 जिले थे। अब इनकी संख्या बढ़ाकर 30 कर दी गयी है। सात नए जिलों में सुंदरबन, इछामती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और बशीरहाट शामिल है.”

क्रिकेटर डिएंड्रा डॉटिन ने हाल ही में किस टीम से संन्यास लेने की घोषणा की है?
Ans. वेस्टइंडीज़ टीम - महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाली खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन ने वेस्टइंडीज़ टीम से संन्यास लेने की घोषणा की है.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की राजदूत रही निकेल निकोल्स हाल ही में 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया वे कोन थी?
Ans. हॉलीवुड अभिनेत्री - हॉलीवुड अभिनेत्री एवं टीवी ऋंखला स्टार ट्रेक की अदाकारा निकेल निकोल्स का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने महिलाओं एवं अल्पसंख्यकों को अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में भर्ती करने में योगदान दिया था.

भारतीय पुरुष के किस वेटलिफ्टर ने हाल ही में मेन्स 73 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता?
Ans. अचिंता शुली - 22वें कामनवेल्थ गेम्स में भारत का वेटलिफ्टिंग इवेंट में ये छठा मेडल रहा। इससे पहले मीराबाई चानू, संकेत, गुरुराज, बिंदिया और जेरेमी लालरिनुंगा ने भारत को मेडल दिलाया था ?

धरती के निगरानी उपग्रह (ईओएस-02) का किसके द्वारा सात अगस्त 2022 को प्रक्षेपण किया जायेगा?
Ans. लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को कहा कि धरती के निगरानी उपग्रह (ईओएस-02) का लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) द्वारा सात अगस्त को प्रक्षेपण किया जायेगा.

नेशनल बास्केटबॉल एसोसियेशन (एनबीए) बिल रसेल का हाल ही में 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया वे कितनी बार चैंपियन रहे है?
Ans. 11 बार - नेशनल बास्केटबॉल एसोसियेशन (एनबीए) के 11 बार के चैंपियन बिल रसेल का रविवार को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

राष्ट्रमंडल खेल 2022 की सुशीला लिकमाबाम की खेल की बेहतरीन खिलाडी है?
Ans. जूडो खिलाड़ी - जूडो खिलाड़ी एल सुशीला देवी ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिये एक और पदक सुनिश्चित करते हुए 1 अगस्त को महिला 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बनायी.