Get Mystery Box with random crypto!

29 July 2022 Current Affairs किस वर्ष होने वाले महिला एकदिव | Magazine Books

29 July 2022 Current Affairs


किस वर्ष होने वाले महिला एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी भारत करेगा?

Ans. 2025 - वर्ष 2025 में होने वाले महिला एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी भारत करेगा. भारत में इससे पहले 2013 में महिला विश्वकप हुआ था। मुंबई में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब जीता था.

इनमे से कौन भारतीय क्रिकेट टीम की घरेलू स्पर्धाओं की टाइटल बना है?
Ans. मास्टरकार्ड - भारतीय क्रिकेट टीम की घरेलू स्पर्धाओं की टाइटल की स्पॉन्सर फिनटेक कंपनी पेटीएम ने पेटीएम इसे छोड़ने की घोषणा की है. भारतीय टीम का नया स्पॉन्सर पेटीएम की जगह मास्टरकार्ड को बना दिया गया है। टीम इंडिया अब भारत में घरेलू और इंटरनेशनल जो भी सीरीज खेलेगी तो उसकी स्पॉन्सरशिप पर मास्टरकार्ड का ऐड होगा.

नॉर्वे के कैस्पर रूड ने फाइनल में किस खिलाडी को हराकर एटीपी 250 का खिताब बरकरार रखा है?
Ans. माटेओ बेरेटिनी - नॉर्वे के कैस्पर रूड ने फाइनल में माटेओ बेरेटिनी को 4-6, 7-6 (4), 6-2 से हराकर एटीपी 250 का खिताब बरकरार रखा है. यह जीत रुड के करियर का नौवां और इस साल का तीसरा खिताब है.

किस देश ने वर्ष 2024 के बाद अंतर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र छोड़ने का फैसला किया है ?

Ans. रूस - रूस ने हाल ही में वर्ष 2024 के बाद अंतर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र छोड़ने का फैसला किया है. क्रेमलिन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि रॉस्कॉस्मोस के प्रमुख यूरी बोरिसोव ने पुतिन से कहा- बेशक, हम अपने भागीदारों के लिए अपने सभी दायित्वों को पूरा करेंगे.


भारतीय मूल के किस प्रोफेसर ने हाल ही में “वैश्विक ऊर्जा पुरस्कार” जीता है?
Ans. कौशिक राजशेखर - भारतीय मूल के प्रोफेसर कौशिक राजशेखर ने हाल ही में "वैश्विक ऊर्जा पुरस्कार" जीता है. राजशेखर ह्यूस्टन विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग के प्रोफेसर हैं। उनको ये पुरस्कार बिजली उत्पादन उत्सर्जन को कम करते हुए परिवहन विद्युतीकरण और ऊर्जा दक्षता प्रौद्योगिकियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है.

एचडीएफसी बैंक हाल ही में किसके साथ विलय होने के साथ विश्व के टॉप 10 बैंकों के क्लब में शामिल हो जायेगा?
Ans. हाउसिंग फाइनैंस कंपनी एडीएफसी - एचडीएफसी बैंक और हाउसिंग फाइनैंस कंपनी एडीएफसी का आपस में विलय होने जा रहा है. जिसके साथ यह बैंक विश्व के टॉप 10 बैंकों के क्लब में शामिल हो जायेगा. मौजूदा समय में एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 108 बिलियन डॉलर है.

किस राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में स्मार्ट ई-बीट की शुरुआत की है?
Ans. हरियाणा - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में स्मार्ट ई-बीट की शुरुआत की है. पुलिस के 119 मोटरसाइकिल राइडर शहर के चप्पे-चप्पे की निगरानी करेंगे। उन्होंने इस सिस्टम से जुड़े पुलिस के 119 मोटरसाइकिल राइडर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

29 जुलाई विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Ans. विश्व बाघ दिवस - 29 जुलाई विश्वभर में विश्व बाघ दिवस मनाया जाता है. वैश्विक स्तर पर बाघों के संरक्षण व उनकी लुप्तप्राय हो रही प्रजाति को बचाने के लिए जागरूकता फैलाना ही इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है.